धमतरी । नशेड़ियों से धमतरी वासी परेशान है। जगह-जगह नशा के लिए पैसे की मांग करते हैं, नहीं देने पर हमला भी कर देते हैं। ऐसी घटना शुक्रवार शाम कांटा तालाब के पास हुई, जिसमें कुछ युवकों ने एक युवक पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लक्ष्मी नारायण ध्रुव ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई की 26 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे उसका लड़का दिलेश ध्रुव अपनी बुआ को छोड़ने सांई मदिर के पास पोस्ट आफिस वार्ड गया था। अपनी बुआ को छोड़कर अपनी स्कुटी से वापस घर आ रहा था। कांटा तालाब के पास पहुंचा था कि बिट्टू जो अपने अन्य दोस्त के साथ खड़ा था आवाज देकर रूकवाया और शराब पीने के लिये पैसा मांगने लगा। मेरे पास पैसा नही है कहने पर बिट्टू तुम पैसा नही दे रहे हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर अपने अन्य साथी के साथ मारपीट किये। बिटटू अपने हांथ में रखे किसी धारदार नुकीले वस्तु से वार कर दिया।जिससे दिलेश ध्रुव के बांये पैंर के जांघ तथा बांये हांथ में चोट आई है। घटना को मुझे फोन करके बताया तब मै उसे जिला अस्पताल धमतरी में उपचार के लिये भर्ती किया हूं।
लक्ष्मी नारायण ध्रुव की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में बिट्टू एवं अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 118(1), 351(2), 119(1), 296, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।



0 टिप्पणियाँ