NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

साहिबज़ादों का बलिदान बच्चों को साहस और धर्म के मार्ग पर चलने की देता है प्रेरणा : रंजना साहू

  


 महिला एवं बाल विकास द्वारा ग्राम तेलीनसत्ती में मनाया गया वीर बाल दिवस, मुख्य अतिथि रंजना साहू सहित सभी ने साहिबज़ादों के बलिदान को किया नमन



धमतरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना, धमतरी ग्रामीण महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला धमतरी द्वारा ग्राम तेलीनसत्ती स्थित सिन्हा कलार समाज भवन में वीर बाल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के इतिहास में अद्वितीय साहस और बलिदान की मिसाल पेश करने वाले गुरु गोविंद सिंह जी के वीर सपूतों साहिबज़ादे जोरावर सिंह जी एवं साहिबज़ादे फतेह सिंह जी की अमर शहादत को स्मरण करना रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक  रंजना डीपेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं साहिबज़ादों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। साहिबज़ादों की शहादत को नमन करते हुए अपने उद्बोधन में रंजना साहू ने कहा कि साहिबज़ादे जोरावर सिंह जी एवं साहिबज़ादे फतेह सिंह जी की शहादत केवल सिक्ख इतिहास ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए प्रेरणा का स्रोत है, इतनी कम उम्र में भी उन्होंने अत्याचार और अन्याय के सामने झुकने के बजाय सत्य और धर्म का मार्ग चुना, साहिबज़ादों का बलिदान हमें यह सिखाता है कि धर्म, संस्कृति और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए साहस और दृढ़ संकल्प सबसे बड़ा हथियार होता है, उनका जीवन आज के बच्चों और युवाओं को सच्चाई, निडरता और देशभक्ति के संस्कार देता है। 

श्रीमती साहू ने आगे कहा कि वीर बाल दिवस केवल एक स्मृति दिवस नहीं है, बल्कि यह हमारे बच्चों के चरित्र निर्माण का अवसर है। हमें अपने बच्चों को वीरता, नैतिकता और देश के प्रति समर्पण की कहानियाँ बतानी चाहिए, ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें।उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए इस कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना और अपने इतिहास के प्रति गर्व उत्पन्न होता है। कार्यक्रम में रांवा मण्डल महामंत्री श्री राकेश सिन्हा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएँ, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठजन, महिलाएँ एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा देशभक्ति से जुड़े गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए‌। कार्यक्रम का समापन साहिबज़ादों की शहादत को नमन करते हुए इस संकल्प के साथ किया गया कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ