NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

धमतरी के मनीष साहू ने मुंबई में MMA चैंपियनशिप में मारा गोल्ड का पंच

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।शहर के युवा फाइटर मनीष साहू ने मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित अनडिनायबल फाइटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) प्रतियोगिता 22 और 23 दिसंबर को मुम्बई में आयोजित हुई थी।

इस प्रतियोगिता में मनीष साहू ने कुल दो मुकाबले लड़े। पहला मुकाबला जम्मू-कश्मीर के फाइटर से और दूसरा मुकाबला पूर्वी अफ्रीका के फाइटर से हुआ...दोनों मुकाबलों में बेहतरीन तकनीक, दमखम और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए मनीष ने जीत दर्ज की और स्वर्ण पदक हासिल किया।प्रतियोगिता के दौरान मनीष साहू और पूर्वी अफ्रीकी फाइटर के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। इसी मुकाबले के बाद दोनों के बीच 2026 में एक बड़े “फाइट नाइट” स्तर के इवेंट में रीमैच तय किया गया है। यह मुकाबला वन-ऑन-वन होगा और इसे एक हाई-प्रोफाइल तथा बेहद रोमांचक कार्यक्रम माना जा रहा है।

मनीष साहू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्रद्धा नगर निवासी शीतल साहू और पूरे परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और ऐसे परिवारों के लिए पैशन स्पोर्ट्स में आगे बढ़ना बेहद कठिन होता है। बावजूद इसके, उनके पिता और परिवार ने हर कदम पर उनका साथ दिया और आज वही समर्थन उनकी सबसे बड़ी ताकत बना हुआ है।उनकी इस उपलब्धि से धमतरी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी और गर्व का माहौल है। स्थानीय खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि मनीष साहू भविष्य में भी देश और प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।


मुंबई में शिफ्ट होने का विचार

 मनीष साहू ने IDN24 News से चर्चा करते हुए बताया कि वह पहले कराटे खेलते थे। उसके बाद उन्हें मिक्सड मैरिटल आर्ट्स के बारे में जानकारी मिली। उसकी विस्तृत जानकारी लेने वे दिल्ली गए। वहां उन्होंने खेल चालू किया। उसके बाद वह उत्तराखंड पहुंचे जहां पर प्रैक्टिस शुरू की। उसके बाद कुछ समय के लिए थाईलैंड भी गए। वर्तमान में उत्तराखंड में रहकर इसकी अभ्यास कर रहे थे। एमएमए एक बड़ा टाइटल होता है, जहां दुनिया भर के खिलाड़ी पहुंचते हैं। छत्तीसगढ़ और धमतरी में इसे बहुत कम लोग जानते हैं।लोगों को इसमें आना चाहिए, इस पर भी बहुत संभावनाएं बन सकती है। उन्होंने कहा कि इस फील्ड में वह आगे बढ़ना चाहते हैं इसलिए बहुत जल्द मुंबई में शिफ्ट होंगे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ