भूपेन्द्र साहू
धमतरी।धमतरी नगरी क्षेत्र के प्रसिद्ध माइक्रो आर्टिस्ट भानु प्रताप कुंजाम ने एक बार फिर अपनी कला को प्रदर्शित कर मन मोह लिया है। भानु ने पेंसिल की नोक पर भगवान श्रीराम की अद्भुत आकृति उकेरी है।इस बेहद महीन कलाकारी को देख कर हर कोई हैरान है और तारीफ कर रहा है।
भानु कलाकार ने अपनी ये कृति 22 तारीख़ को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को समर्पित की है।ज्ञात हो कि भानु प्रताप धमतरी के नगरी ब्लॉक के मुकुंदपुर के रहने वाले है। वो अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है और उन्हें कई बार पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।




0 टिप्पणियाँ