NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Dhamtari :एएसआई,प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की जंबो तबादला सूची जारी


भूपेन्द्र साहू

धमतरी।निरीक्षक उपनिरीक्षक के बाद अब सहायक उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी है।


 पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा 13 जनवरी को जारी आदेश के अनुसार 9 उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है। इसके अलावा 22 प्रधान आरक्षक और 65 आरक्षकों का तबादला किया गया है।


 सहायक उप निरीक्षकों में रामकृष्ण साहू यातायात से थाना धमतरी, रिखीराम साहू चौकी करेली बड़ी से थाना धमतरी, धनीराम नेताम थाना मगरलोड से चौकी करेली बड़ी, दिनेश सोनकर थाना धमतरी से पुलिस लाइन, कमिल चंद सोरी थाना धमतरी से थाना कुरूद, संतोषी नेताम कुरूद से धमतरी, घनश्याम वर्मा कुरूद से रुद्री, परसराम निषाद कुरूद से बोरी और रामकृष्ण साहू बोराई से यातायात पदस्थ किए गए हैं।

सूची -






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ