धमतरी। छत्तीसगढ़ जिला निषाद समाज धमतरी के पदाधिकारियो का चुनाव 1 सितंबर रविवार को निषाद समाज भवन दानीटोला धमतरी में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंद कुमार निषाद प्रदेश उपसंगठन सचिव, व जिला मीडिया प्रभारी पवन निषाद राजपुर ने बताया कि जिला निषाद के कुल 13 पद के लिए चुनाव होना था। जिसमें पांच पद निर्विरोध चुने गए है। कार्यालय सचिव पद के लिए कोई फॉर्म नहीं डाला गया था। अब 7 पद के लिए मतदान होना है।
निषाद समाज जिलाध्यक्ष पद के लिए अर्जुन राम निषाद परखंदा व चंदूलाल निषाद सिलतरा के बीच चुनाव होना है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए हरक राम निषाद नगरी व सुनील निषाद धमतरी, कोषाध्यक्ष पद के अगेश्वर निषाद परखंदा व शंभू निषाद राजपुर, महासचिव पद के लिए नारायण लाल निषाद परखंदा व तुलेश कुमार निषाद मेघा, सह सचिव पद के लिए कामता निषाद सेमरा व केशव निषाद धमतरी, अंकेछक पद के लिए भगेश्वर निषाद परखंदा व टेकराम निषाद बोरसी, संगठन सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार है दीनदयाल निषाद बुडेनी, राजूराम निषाद सोनपुर व रामकिसुन निषाद खिसोरा के बीच चुनाव होना है। जिला निषाद समाज की पदाधिकारियो चुनने के बीच 15 पाली परिक्षेत्र जिसमें अमलीडीह, नारी, जोरातराई, सिलतरा, डोंगेश्वर परिक्षेत्र देवपुर, सिहावा परिक्षेत्र, परखंदा, भोथीडीह, करेली बड़ी, गिरौद पाली, माडमसिल्ली, टीर्रा, रामपुर, बुडेनी, अंगारमोती परिक्षेत्र शामिल है। 15 पाली परिक्षेत्र के तीन सौ गांव के 600 मतदाता है। प्रत्येक गांव से दो मतदाता मतदान करेंगे। क्षेत्रीय पदाधिकारी के 105 मतदाता ,जिला पदाधिकारी से 13, प्रदेश आजीवन सदस्य 46 एवं जिला आजीवन सदस्य 69 सहित कुल 851 मतदाता है। मतदान के लिए मतदाता को पहचान के रूप में आधार कार्ड लाना ज़रूरी है।



0 टिप्पणियाँ