विनोद गुप्ता
नगरी।ग्राम पंचायत परसापानी के जनप्रतिनिधि के साथ ग्रामीण अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे और ग्राम के कुछ परिवारों के द्वारा बनाए जा रहे कच्ची महुआ शराब के खिलाफ लिखित शिकायत की।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामसभा में अनुमोदन करने के बाद भी यहां कुछ परिवार के लोग कच्ची महुआ शराब बनाकर बेच रहे हैं। जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। आए दिन इन परिवारों की लड़ाई से ग्रामीण त्रस्त हो चुके है। काफ़ी समझाईश के बाद भी ये लोग किसी की सुनने को तैयार नहीं है।
गुरुवार को सरपंच गिरधर लाल मरकाम, उपसरपंच शोभी राम वट्टी, ग्रामीण मानक लाल साहू, नंद लाल साहू, मन्नू नेताम, डीपी ग्वाल, रोहित नागेश, नत्थू मरकाम, कुशल सिंग, विशाल नेताम अनुविभागीय कार्यालय पहुंच शराब बनाने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।



0 टिप्पणियाँ