साय सरकार के पुलिसिया कार्यवाही देवेंद्र यादव के गिरफ्तारी से नाराज एसएसयूआई कार्यकर्ताओ ने अपनाया गांधीवादी रास्ता
धमतरी। प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन करते हुए गांधीवादी रुख अपनाते हुए सत्याग्रह कर पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के नाम गुलाब का फूल और गेट वेल सून ग्रीटिंग कार्ड भेंट किया।
जनपद पंचायत कार्यालय से शुरू हुई इस सत्याग्रह में एनएसयूआई कार्यकर्ता हाथों में गुलाब और ग्रीटिंग कार्ड लेकर रघुपति राघव राजाराम का भजन गुनगुनाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि ये तानाशाही भाजपा सरकार नफरत की ओछी राजनीति करते हुए कांग्रेस के कार्यकताओं के खिलाफ फर्जी एफआईआर करवा रही है और उन्हें प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है जिसका उदाहरण बलौदा बाजार हिंसा में निर्दोष कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा व अजित कोसले की गिरफ्तारी हो या प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में भिलाई में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई और यूवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करना जिसमें 30 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोट आई और 150 कार्यकर्ताओं पर फर्जी एफआईआर करवाना हो ये भाजपा सरकार की दमनकारी सोच को प्रदर्शित करता है।
भाजपा की इस नफरत की राजनीति के खिलाफ हमने मोहब्बत की दुकान खोलकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के नाम गुलाब का फूल और गेट वेल सून ग्रीटिंग कार्ड डीएसपी को सौंपा ताकि विष्णूदेव साय और विजय शर्मा नफरत की इस ओछी राजनीतिक मानसिकता से शीघ्र उबर पाए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति ये द्वेषपूर्ण कार्यवाही बंद करे।
इस सत्याग्रह में राजा देवांगन, पारस मणि साहू,नोमेश सिन्हा, ओम प्रकाश,तेज प्रताप साहू,जय श्रीवास्तव, नमन बंजारे,चितेंद्र साहू,सुदीप सिन्हा,उमेश साहू,वेदु देवदास, अजय सिन्हा, उदय साहू, सोहिल साहू, तीरथ साहू, हिमांशु साहू, दीपक बांधे, प्रेम मंडावी,प्रियेश निर्मलकर,राज कुमार ध्रुव, गीतेश्वर साहू, तोषण यादव, चंद्रकांत ध्रुव, कृष्णा लहरे, सुमित, तामेश, मनोज, हरी मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




0 टिप्पणियाँ