NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

गणेश विसर्जन झांकी पर अहम निर्णय, 18 की रात 1 बजे तक समाप्त होगी झांकी

 



प्रशासन और समितियों के बीच डेड़ घंटे चली बैठक


धमतरी। गणेश विसर्जन और झांकी को लेकर बुधवार दोपहर कोतवाली के पास स्थित जनसंवाद कक्षा में आयोजक, पंडाल समितियों और प्रशासन के बीच बैठक हुई। जिसमें आगामी प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम को देखते हुए 18 सितंबर की रात 1 बजे तक की झांकी के अनुमति दी गई है। हालांकि आयोजक सुबह 4 बजे तक इसकी अनुमति मांग रहे थे।


गणेश उत्सव के अंतिम दिन 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है। उस दिन से विसर्जन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। प्रतिवर्ष धमतरी में भव्य झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें बाहर की भी झांकियां आती है। चूंकि 20 सितंबर से 24 सितंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है और 19 सितंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें पुलिस बल को वहां तैनात करना होगा। इस वजह से झांकी को 17 सितंबर को निकालने का अनुरोध किया गया। इसी मामले को लेकर बुधवार को जनसंवाद कक्ष में आयोजन, पंडाल समितियां की आवश्यक बैठक रखी गई थी। जिसमें एसडीएम विभोर अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम, डीएसपी नेहा पवार, तहसीलदार केतन भोयर, कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई मौजूद थे।

 लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक में बार-बार आयोजक समिति  यही अनुरोध कर रहे थे कि उन्हें सुबह 4 बजे तक अनुमति दी जाए। चूंकि राजनांदगांव से झांकियां आती है, उन्हें आने में समय लगता है। लेकिन प्रशासन द्वारा शिव महापुराण कथा में भी व्यवस्था करनी है इस वजह से 17 सितंबर को झांकी की बात कर रहे थे। अंतिम में दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी कि 18 सितंबर की मध्य रात्रि तक झांकी निकाली जाएगी। आयोजन समिति के सदस्यों प्रवीण साहू, प्रतीक सोनी ने बताया कि प्रशासन के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रात 1 तक झांकी निकाली जाएगी और इसके लिए समिति के सभी सदस्य पूरी तरह से प्रयास रत रहेंगे।

 इस मामले में डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि समिति के सदस्यों को यह जानकारी दे दी गई है कि 18 की रात 1 बजे तक विंध्यवासिनी मंदिर के पास तक झांकी खत्म हो जानी चाहिए। 17 सितंबर की दोपहर से19 सितंबर की दोपहर तक नगर निगम द्वारा रुद्री विसर्जन स्थल में क्रेन की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा पर्याप्त पुलिस बल भी लगाए जाएंगे। चूंकि 19 सितंबर को प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण है इसलिए वहां भी बाल लगाना होगा। 

क्या झांकी में बजेगा डीजे 

जिला साउंड संगठन ने ज्ञापन सौंप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है और उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि वह कोई भी त्यौहार में साउंड सिस्टम नहीं लगाएंगे।दूसरी तरफ गणेश समिति के लोगों का कहना था कि उनके डीजे की बुकिंग हो चुकी है इस वजह से समय को आगे पीछे नहीं किया जा सकता। इस वजह से अभी असमंजस की स्थिति है कि क्या डीजे वाले विसर्जन या झांकी में डीजे बजाएंगे या फिर अपने हड़ताल के फैसले पर अडिग  रहेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ