NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Accident : मथुराडीह चौक के पास पेड़ से टकराई पिकअप, दो गंभीर, सभी नशे में बताए जा रहे

 


 भूपेंद्र साहू 

धमतरी। नगरी सिहावा रोड में तेज रफ्तार खाली पिकअप मथुराडीह चौक में सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, एक को मामूली चोट आई है।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे पिकअप क्रमांक CG04 पीजे 811 6 नगरी रोड से आ रही थी। तभी मथुराडीह चौक के पास पेड़ से टकरा गई। पिकअप वाहन चालक के साथ एक युवक बैठा था दोनों को गंभीर चोट आई। तीसरा व्यक्ति नशे में धुत पीछे ट्रॉली में लेटा हुआ था। वह अपना नाम भी नहीं बता रहा था। ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से पिकअप में फंसे दोनों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई थी।

 बताया गया कि रायपुर से टाइल्स लेकर नरहरपुर क्षेत्र में गए थे। वहां से वापस लौट रहे थे। तीनों नशे में थे। चालक मुरली साहू डुंडा रायपुर निवासी, साथ में बैठा व्यक्ति रवि पिता प्यारे सिलतरा रायपुर निवासी गंभीर है। पीछे ट्रॉली में जो नशे में था वह तरुण यादव सिंगारभाठा अभनपुर निवासी है। बताया जा रहा है कि यह वाहन चालक कुकरेल के पास माकरदोना मोड में एक कार को ठोकते ठोकते बचा था। वहां भी बड़ा हादसा हो सकता था।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ