NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

गणपति बप्पा मोरिया,अगले बरस तू जल्दी आ के साथ रुद्रेश्वर घाट में विसर्जन का सिलसिला शुरू...

 


भूपेंद्र साहू 

धमतरी। 11 दिनों तक घर में भक्ति पूर्ण वातावरण में भगवान श्री गणेश को रखने के बाद विदाई की बेला आ गई है। 17 सितंबर की सुबह से विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। धमतरी में महानदी के किनारे रुद्रेश्वर घाट में विसर्जन स्थल बनाया गया है  जहां पर छोटी बड़ी मूर्तियां का विसर्जन किया जा रहा है।

7 सितंबर को अनंत चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश को हर्षोल्लास के साथ विराजित किया गया था। 11 दिनों तक धमतरी अंचल में भक्ति पूर्ण वातावरण रहा। गली मोहल्ला चौक चौराहों में पंडालो व घरों में गजानन विराजमान हुए थे। 16 और 17 सितंबर को हवन पूजन किया गया। इसके बाद 17 सितंबर की सुबह से विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। सुबह ज्यादातर घरों की छोटी मूर्तियां ही विसर्जन के लिए पहुंची। बड़ी मूर्तियां शाम से पहुंचेंगी।लोग बड़े भावपूर्ण से अपने बप्पा को विदाई देते हुए नजर आए। कोई बाइक में,कोई ऑटो में, कोई सिर में लेकर बप्पा को विसर्जित करने पहुंचे। घाट में अंतिम आरती के पश्चात वहां के मछुआरे अपने ट्यूब में लेकर मूर्तियों को विसर्जित कर रहे थे।

 सुरक्षा के किए गए इंतजाम

सुरक्षा की दृष्टि से जिला सेनानी बल द्वारा गोताखोरों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सीसी कैमरे लगाए गए हैं निगम की टीम सफाई अभियान में जुटी हुई थी। पूजा के सामानों को अलग से कुंड में विसर्जित करने कहा जा रहा था। यातायात के लिए पुलिस के जवान वहां पर मौजूद रहे  बड़ी मूर्तियां के लिए शाम तक क्रेन लग जाएगी, जो 19 की सुबह तक मौजूद रहेगी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ