NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया रुद्रेश्वर महादेव का अभिषेक,एक झलक पाने को श्रद्धालु रहे आतुर

 


विधायक ने लिया आशीर्वाद


भूपेंद्र साहू 

धमतरी। 20 से 24 सितंबर तक कुकरेल के ग्राम कांटाकुर्रीडीह में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा का श्रवण कराएंगे।गुरुवार को बांसपारा कुकरेल से कलश यात्रा कथा स्थल तक निकाली गई। पंडित प्रदीप मिश्रा दोपहर को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर आयोजन समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। वहां से उनका काफिला बाईपास होते हुए धमतरी रुद्रेश्वर महादेव पहुंचा। जहां पर उन्होंने रुद्रेश्वर महादेव का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई थी।महादेव के दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए धमतरी वासियों को आशीर्वाद प्रदान किया और कथा स्थल में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य भी मौजूद थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ