NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

जब कलेक्ट्रेट में टेबल के दराज में बैठा मिला डंडा करायत सांप...

 


धमतरी। सोमवार को उसे वक्त हड़कंप मच गया जब सामने ही आवक जावक शाखा में डंडा करायत सांप दिखाई दिया। हालांकि किसी प्रकार की बड़ी घटना नहीं घटी है। बताया गया कि कलेक्ट्रेट के आवक जावक शाखा लिपिक के ड्राज के अंदर छोटा डंडा करायत सांप था।सूर्यकांत साहू को रूद्री से बुलाकर रेस्क्यू किया गया। सांप छोटा था लेकिन खतरनाक हो सकता था। सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। किसी प्रकार की घटना नहीं घट पाई।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ