NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

गांजा के साथ बस में कर रहे थे सफर, पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

 



दोनों आरोपियों से 10 किलो 650 ग्राम कीमती 1,06,500 रुपये,तीन मोबाइल जब्त


धमतरी। थाना केरेगांव को मुखबिर से सूचना मिली कि नगरी तरफ से डीआरडी बस में दो व्यक्ति सवार होकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते धमतरी की ओर जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी एवं स्टॉफ ग्राम कुकरेल के बस स्टैंड में बस रोककर दो संदिग्ध बैठे व्यक्तियों को बस से नीचे उतारकर पूछताछ की।


 अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ विधिवत कार्यवाही करते हुए चंद्रभूषण शुक्ला पिता स्व आद्या प्रसाद शुक्ला उम्र 57 वर्ष साकिन भिलगो थाना पड़री जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के कब्जे से 5 किलो 690 ग्राम गांजा एवं आदर्श मोदनवार पिता बंशी लाल मोदनवार उम्र 19 वर्ष साकिन भरपूरा चौराहा, थाना-पड़री जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के कब्जे से 4 किलो 960 ग्राम मादक पदार्थ गांजा।दोनों पैकेट कुल 10 किलो 650 ग्राम कीमती 106500/- रूपये  तीन नग मोबाइल कीमती 7000/- रूपये,नगदी रकम 1600/- रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 1,15,100  रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना केरेगांव प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह प्रआर.डिकेश सिन्हा, जितेन्द्र ठाकुर,एवं सायबर टेक्निकल टीम से प्रआर.लोकेश नेताम,आर. योगेश नाग,देवेंद साहू, विकाश द्विवेदी शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ