धमतरी।थाना प्रभारी नगरी द्वारा चार अलग-अलग जगहों पर चार सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते गिरफ्तार किया है।
रिजवान खान पिता रियाज खान उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 12 चुरियारा पारा मस्जिद के पास नगरी दैनिक बाजार नगरी के पास आम जगह पर सट्टा खेला रहा था जिसके पास से नगदी रकम 3700 एवं मोबाइल जप्त किया गया।
राजकुमार सेन पिता फिरंता सेन उम्र 57 वर्ष साकिन राइसमिल पारा वार्ड क्रमांक 8 नगरी द्वारा बंधापारा छिपली जाने वाली सड़क मोड किनारे नगरी के पास आम जगह पर सट्टा खेलाय रहा था। जिसके पास से नगदी रकम 610 एवं मोबाइल जप्त किया गया।
मोहम्मद हकीम पिता तार मोहम्मद उम्र 50 वर्ष साकिन बंधापारा नगरी द्वारा आम जगह बंधापारा छिपली जाने वाली सड़क मोड किनारे नगरी के पास सट्टा खेलाया जा रहा था जिसके पास से नगदी रकम 7500 एवं मोबाइल जप्त कर किया गया।
खेमचंद पटेल पिता स्वर्गीय काशीराम पटेल उम्र 60 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 04 नगरी दैनिक बाजार नगरी के आम जगह पर सट्टा खेला रहा था। जिसके पास से नगदी रकम 690 एवं मोबाइल जप्त किया गया।
चारों सटोरिये से कुल 12500/- रूपये एवं 4 मोबाईल सट्टा पट्टी जब्त कर चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरी में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (क)जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई। चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरी.शरद ताम्रकार, उनि.इंदल साहू, सउनि.चंद्रशेखर गेड़ाम,मोहन निषाद,श्रीराम पटेल, आरक्षक रेखराम बंजारे, केशव राम पटेल, दुर्गेश ध्रुव, धर्मेंद्र बघेल,योगेश साहू शामिल रहे।



0 टिप्पणियाँ