NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

अजजा शासकीय सेवक विकास संघ धमतरी की बैठक में सदस्यता अभियान, प्रांतीय निर्वाचन, मनोनयन सहित संगठन की सक्रियता पर चर्चा

  



 कोमलूराम नेताम प्रधान पाठक के एकतरफा निलंबन पर संघ ने जताया विरोध

 धमतरी।छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला शाखा धमतरी की बैठक 21 सितंबर को संघ के जिला कार्यालय वीर भवन रुद्री में संघ के जिला अध्यक्ष रोशन लाल देव की अध्यक्षता एवं संरक्षक जीवरखन लाल मरई की विशेष उपस्थिति में रखी गई। बैठक में प्रमुख एजेंडे 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की समीक्षा, आय -व्यय, वर्तमान सत्र में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान, सदस्यता सहयोग राशि पर चर्चा, सदस्यता सूची पर चर्चा, संगठन के प्रदेश स्तरीय निर्वाचन, मनोनयन 29 सितंबर 2024 के संबंध में कार्य योजना एवं विशेष रूप से कोमलूराम नेताम प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला पंडरीपानी विकासखंड नगरी के एकतरफा निलंबन कार्यवाही पर रणनीति संबंधित चर्चा की गई।

 बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा, जिला कोषाध्यक्ष वीएस सिदार द्वारा प्रस्तुत किया गया। समस्त तहसील अध्यक्ष गण से सदस्यता राशि अनिवार्य रूप से 25 सितंबर तक जिला कोषाध्यक्ष के पास में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। सदस्यता अभियान के तहत जो अजजा शासकीय सेवक, संघ के सदस्य नहीं बन पाए हैं उसको सदस्य बनने के लिए तहसील इकाइयों के द्वारा प्रयास किया जाएगा। सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने पर सहमति बनी। संगठन के प्रदेश इकाई के पुनर्गठन, निर्वाचन अथवा मनोनयन प्रक्रिया 29 सितंबर को रायपुर  में आयोजित है।जिसमें जिला संगठन एवं समस्त तहसील संगठन अपने पदाधिकारियों के साथ में उपस्थिति प्रदान करेंगे निर्णय लिया गया। धमतरी जिला एवं प्रदेश संगठन के एकता एवं मजबूती पर जोर दिया गया। बैठक में विशेष रूप से कोमलू राम नेताम प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला पंडरीपानी विकासखंड नगरी को संयुक्त संचालक लोक शिक्षा संभाग रायपुर के द्वारा बिना उनका पक्ष जाने एकतरफा निलंबन कर शासकीय सेवा में मात्र 1 साल बचे हुए प्रधान पाठक को छुरा विकासखंड अन्य जिला गरियाबंद में मुख्यालय नियत किया गया है।तथा तुरंत ही आरोप पत्र जारी करने की कार्यवाही पर संगठन पदाधिकारियों द्वारा विरोध कर आक्रोश बताया गया। साथ में उक्त कार्यवाही के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी एवं जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी द्वारा संबंधित प्रधान पाठक का पक्ष जाने बगैर द्वेष पूर्ण रूप से अजजा शासकीय सेवक को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर भी संगठन के द्वारा कड़ा एतराज जताया गया, तथा इसे नैसर्गिक न्याय सिद्धांत के विपरीत बताया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अजजा शासकीय सेवक के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए इतनी तत्परता दिखाई गई और उस तत्परता में सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के दिनांक 27 नवंबर 2012 के दिशा निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया।



 बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों द्वारा इस प्रकरण में प्रभावित प्रधान पाठक को न्याय दिलाने के लिए संगठन द्वारा उनके साथ में खड़ा रहने का निर्णय लिया एवं सोमवार दिनांक 23 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी तथा जिलाधीश धमतरी को ज्ञापन सौंप कर चर्चा किया जावेगा तथा प्रभावित प्रधान पाठक को न्याय दिलाने एवं उनकी बहाली करने के लिए मांग किया जावेगा। यदि त्वरित गति से इस विषय पर अधिकारियों द्वारा निर्णय नहीं लिया जाएगा तो आगे उग्र रणनीति अपनाकर कार्य किया जावेगा। संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन के समस्त स्तर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से उपस्थिति की अपील की है। उक्त बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष गेवाराम नेताम, स्कंध ध्रुव, सुजाता ध्रुव, देवाराम मरकाम, सचिव उदय नेताम, कोषाध्यक्ष वीएस सिदार,संयुक्त सचिव नरेंद्र चंद्रवंशी, तहसील अध्यक्ष धमतरी के आर नागवंशी,, तहसील अध्यक्ष नगरी सुरेश ध्रुव तहसील अध्यक्ष मगरलोड रोहित दीवान, तहसील धमतरी के उपाध्यक्ष दौलत राम ध्रुव, राहुल नेताम, अंजना नेताम, महासचिव गौतम पोटाई, वरिष्ठ पदाधिकारी चमेली नेताम, ढालूराम ध्रुव,प्रधान पाठक कोमलूराम नेताम, लोचन प्रसाद कश्यप, अनित कुमार ध्रुव, नीलू छेदैया सहित पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ