NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Breaking : फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक को लगाया 85 लाख का चुना, महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा

आरोपी महिला


भूपेंद्र साहू 

धमतरी। शहर में बैंक में एक बड़ा लोन फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। जिसमें कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला को धारा 420 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले से शहर में हड़कंप मच गया है।महिला ने इतनी दिलेरी कैसे दिखाई।एफआईआर के अनुसार लोन अगस्त 2016 में लिया गया था इसके बाद 2018 में लोन एनपीए हो गया था।


दरअसल मामला यह 8 साल पुराना है। अगस्त 2016 में उषा ज्ञानचंदानी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक्सिस बैंक से 85 लाख का लोन लिया था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।कहीं यह महिला किसी के साजिश का शिकार तो नहीं हो गई।


डीएसपी भावेश साव ने बताया कि सितंबर 2021 में एक्सिस बैंक के मैनेजर योगेश देशमुख ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उषा ज्ञानचंदानी पति धर्मेंद्र ज्ञानचंदानी जो बालाजी सेल्स की प्रोपराइटर थी उसने फर्जी दस्तावेज दिखाकर 85 लाख का लोन लिया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच में दस्तावेज को फर्जी पाया। पुलिस महिला उषा ज्ञानचंदानी को तलाश कर रही थी। 3 सितंबर को धारा 420 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ