करेली बड़ी चौकी क्षेत्र की घटना
पवन निषाद
मगरलोड। लाखों लोगों के आस्था का केंद्र छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम में स्थित पंचमुखी कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के महामंडपम में स्थित दान पेटी को मंगलवार की रात तकरीबन एक से डेढ़ बजे के बीच उठा कर ले गए। सुबह जब पुजारी मंदिर खोलने के लिए गए तो वह दान पेटी को गायब देखकर होश उड़ गए। उन्होंने अन्य लोगों को बताया कि यहां तो दान पेटी ही नहीं है बाद में पता चला कि इसे चोर उठा कर ले गए हैं। यहां से तकरीबन 300 गज की दूरी पर खाली पेटी भी दिखाई दी। जिसमें से राशि निकाल ली गई है। अब इसमें कितनी राशि थी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सबसे बड़ी बात यह है कि दान पेटी में कई लोग गुप्त दान भी करते हैं जिसमें सोने चांदी भी हो सकते हैं। लेकिन उसमें कितने रुपए थे यह तो चोर के पकड़े जाने के बाद ही पता चल पाएगा। घटना की सूचना करेली बड़ी पुलिस को फोन से जानकारी दे दी गई । सूचना मिलती ही करेली बड़ी चौकी प्रभारी अजय सिंह दलबल के साथ मंदिर पहुंच कर जांच में जुट गए। जांच में खाली दान पेटी को मंदिर के पीछे से नाले के पास बरामद किया है। बताना होगा कि धर्म नगरी के मंदिरों में चोरी का लगभग यह पहला मामला है और यह भी ऐसे समय में हुआ है जबकि वर्तमान सीसीटीवी कैमरा का जमाना है। बावजूद इसके चोर के हौसले कैसे इतने बुलंद हो गए कि वह मंदिर में ही हाथ साफ करने का प्लान बना लिया और लाखों लोगों की आस्था पर चोट करते हुए श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ाए गए एक-एक रुपए से एकत्रित पैसे के पेटी को ही उठा ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महामंडपम के चैनल गेट पर ताला लगा हुआ था नीचे से गेट को खींचा गया है और वहीं से पेटी को निकाला गया है। उल्लेखनीय है कि बिलाही पुल के पास व्यायाम शाला के सीसीटीवी कैमरा से एक दुबला पतला आदमी लाल कलर का शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है। फुटेज में वह नशे में धूत है ।इस संबंध में करेली चौकी प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि चोरी का रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ। फिर भी अज्ञात चोर की पता तलाशी की जा रही है।
मंदिर के आसपास आज सामाजिक तत्वों का डेरा
मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के आसपास असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है लगातार चोरी, छीना झपटी, मारपीट की शिकायत सुनने को मिलती ही रहती है। यह मंदिर तीन जिला की सीमा धमतरी, रायपुर एवं गरियाबंद को जोड़ती है। बिलाही पुल के आसपास संदिग्ध अक्सर देखे जाते हैं। रात में इस रास्ते पर चलने से लोग भयभीत में रहते है। मंदिर में चोरी के इस घटना ने झगझोर करके रख दिया है। लोगों को कहना है कि जब मंदिर सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे अपने घरों में इतना नाम से रह सकते हैं। यह भी बताना जरूरी है कि मंदिर में रात्रि कालीन चौकीदार की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण चोर के हौसले बुलंद हो गए और इत्मीनान से इन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। लोगों ने यह भी मांग किया है की रात्रि कालीन पुलिस की ड्यूटी मंदिर के अलावा बिलाही पुल में होनी चाहिए। जिससे रात में आने जाने वाले लोग परेशानी से बचे रहे।




0 टिप्पणियाँ