NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य मंत्री का जिला अस्पताल निरीक्षण: अब 6 सशस्त्र गार्ड रहेंगे मौजूद, रेडियोलॉजिस्ट की भी होगी तुरंत नियुक्ति,अन्य कई घोषणाएं

 




भूपेंद्र साहू 

धमतरी।छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को पार्टी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसके बाद वह जिला अस्पताल के निरीक्षण में पहुंचे। पहले वह ओपीडी में मौजूद डॉक्टर से मुलाकात की।डॉ संजय वानखेड़े से विशेष चर्चा की। इसके बाद वे अस्पताल के अंदर वार्डों में मरीजों से हाल-चाल और सुविधाओं के बारे में जाना। जहां पर वह सुविधा से संतुष्ट नजर आए। अस्पताल की बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से कई प्रकार की कमियां भी दिखाई दी जिसे यथासंभव पूरा करने का आश्वासन उन्होंने दिया है। निरीक्षण के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू, श्रवण मरकाम, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैश सहित पार्टी पदाधिकारी  के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यू एल कौशिक, सिविल सर्जन एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।


ये घोषणाएं की

वर्तमान में सुरक्षा की दृष्टि से 15 गार्ड तैनात हैं उसमें 15 गार्ड और बढ़ाने कहा है जिसमें 6 सशस्त्र गार्ड भी मौजूद रहेंगे। रेडियोलॉजिस्ट की कमी को देखते हुए तत्काल एक-दो दिन में ही उनकी नियुक्ति करने कहा है, जिसका पेमेंट जीवनदीप समिति द्वारा दिया जाएगा।कुछ डॉक्टरों की नियुक्ति का मामला अधर में था उसे पूरा किया गया है। इसके अलावा बीच में जो खाली जगह है वहां पर मरीजों के बैठने के लिए शेड और पानी की व्यवस्था करने कहा गया है। मर्चयुरी का भवन जर्जर हो चुका है उसे संबंध में उन्होंने प्रपोजल बनाने कहा है। 

इसके अलावा महत्वपूर्ण बात नए अस्पताल भवन की भी मांग की गई। जिसमें उन्होंने कलेक्टर को जगह का चिन्हांकन कर भेजना कहा है जिसे पूरा करने का आश्वासन दिया है। धमतरी में अन्य जिलों के भी मरीज पहुंचते हैं जिसकी वजह से यहां पर नए भवन की सख्त आवश्यकता महसूस हो रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ