भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा भी रहे मौजूद
भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले में लगातार गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है कोराना काल के बाद आज भी गंभीर बीमारियों के चलते मरीजों को वेन्टीलेटर की जरूरत पड़ रही है। धमतरी जिले में जिसका इलाज नहीं होने के कारण उन्हें रायपुर रिफर किया जाता है। इसी मांग को रेड क्रॉस संस्था की ओर से शिवा प्रधान में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आवेदन दिया। जिसका रामू रोहरा ने भी समर्थन किया। तत्काल स्वास्थ्य मंत्री ने संबंधित उच्च अधिकारियों से बात कर गुरुवार सुबह तक धमतरी में एंबुलेंस पहुंच जाने का वादा किया।
शिवा ने बताया कि धमतरी जिले में वेन्टीलेटर युक्त एम्बुलेंस नहीं होने के कारण काफी लोगों की जान चली जाती है। या तो प्राइवेट वेन्टीलेटर युक्त एम्बुलेंस मंगाना पड़ता है जिसका चार्ज 12-15 हजार रूपये तक होता है। लेकिन मरीजों के पास उतना पैसा नहीं रहता कि वे वेन्टीलेटर एम्बुलेंस का पैसा दे सके।
इसके अलावा बड़े पैमाने में ब्लड बैंक और प्लाजमा ब्लड की डोनेशन की सुविधा ।डॉ. और नर्स स्टाफ की संख्या बढ़ायें।वार्ड बॉय की संख्या की कमी।पुराने एम्बुलेंसों का हटाकर नए एम्बुलेंस लाए जाए। (जहां एम्बुलेंस की संख्या बहुत कम है) न्यूरोलॉजिस्ट (मस्तीष्क रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर की जरूरत। व्हील चेयर, स्ट्रेचर की कमी।24 घण्टे सर्व सुविधा युक्त मेडिकल से भी अवगत कराया।



0 टिप्पणियाँ