NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Crime: कुलेश्वर महादेव मंदिर और शीतला मंदिर में हुए चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

 



धमतरी। कुरूद थाना और बड़ी करेली चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दो मंदिरों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों ही मामले का खुलासा कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने किया है।


प्रार्थी चन्द्रभान सिंह ठाकुर साकिन राजिव लोचन मंदिर राजिम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 सितंबर की सुबह कलेश्वर मंदिर के पुजारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ सुबह 5 बजे कुलेश्वर मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंचा तो देखा कि मंदिर की दानपेटी नहीं थी। कोई अज्ञात व्याक्ति चोरी कर ले गया।

चौकी करेली बड़ी द्वारा अज्ञात आरोपी के पतासाजी की जा रही थी।आरोपी शिवकुमार के निशानदेही पर उसके घर से चोरी गये रकम जुमला 1580/ रूपये बरामद कर जप्त कर आरोपी शिवकुमार कुर्रे पिता मुकेश कुर्रे उम्र 20 वर्ष साकिन चंदना को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी करेली बड़ी उनि.अजय सिंह,प्रआर. हेमंत उईके,आर.इंद्र कुमार ध्रुव,विश्वजीत वर्मा,रितेश कुमार,खोमेश्वर वैष्णव शामिल रहे।


इसी तरह 24-25 अगस्त के मध्य  शीतला मंदिर कुरूद से 5 नग चांदी की छतरी, एक नग चांदी की मुकुट, दो जोडी चांदी का पायल, एक नग चांदी का कमरधनिया, नगदी सिक्का लगभग 300/- रु० को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की  प्रार्थी मनोज राजकुमार अग्रवाल साकिन कुरूद की रिपोर्ट पर तलाश के दौरान मुखबिर सूचना के आधार संदेही तोरन ढीढी पिता नीजाम दास ढीढी उम्र 20 वर्ष साकिन चण्डी पारा कुरूद हॉल पता बजरंग दास स्कूल के पास अभनपुर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करने पर  घर में रखे 5 नग चांदी की छतरी, एक नग चांदी की मुकुट टुटे मुडे हुये तथा दो जोडी चांदी का पायल, एक नग चांदी का कमरधनिया को निकालकर बरामद कराया गया।आरोपी तोरन ढीढी को पर्याप्त  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू,सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे एवं सायबर टीम प्रआर.देवेंद्र राजपूत, लोकेश नेताम आर. मुकेश मिश्रा,दीपक साहू, मनोज साहू,गोपाल चंद्राकार, किशोर देशमुख, फणेश साहू ,योगेश ध्रुव एवं थाना कुरूद से प्रआर. डैनी मंडावी, गोपाल चंद्राकर, किशोर  देशमुख शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ