NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Snake bite: ट्रक खड़ी कर ड्राइवर,कंडक्टर सोए जमीन पर,सर्प दंश से ड्राइवर की हो गई मौत

 



Bhupendra Sahu 

धमतरी।मौत कहां, कब, कैसे आ जाए इसका कोई ठिकाना नहीं रहता है। क्या भिलाई का वाहन मालिक/ड्राइवर यह सोचा नहीं रहा होगा कि जगदलपुर जाते वक्त रास्ते में उसकी सांप काटने से मौत हो जाएगी।

 भिलाई निवासी वाहन मालिक फंटू सिंह 32 वर्ष पिता मानसिंह जो खुद अपनी ट्रक को चलाता था। गुरुवार को अपने कंडक्टर रमेश तनेजा के साथ जगदलपुर माल छोड़ने निकला हुआ था। दोनों रात होने पर पुरूर के आगे एचपी पेट्रोल पंप के सामने गाड़ी खड़ी कर जमीन पर सो गए। सुबह-सुबह ड्राइवर को बेचैनी महसूस हुई। इलाज के लिए गुरुर सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया।जहां सर्प दंश का अंदेशा होने और स्थिति गंभीर होने पर धमतरी जिला अस्पताल लगभग 10 बजे सुबह लाया गया। इलाज के दौरान 12 बजे मौत हो गई।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ