धमतरी। 24 वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत 10 से 13 सितम्बर तक दुर्ग में अंडर 19 बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें शिव सिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के अर्पित सोनकर पिता वीरू सोनकर 13 अगस्त को बालाजी विद्या मंदिर विद्यालय रायपुर में आयोजित हुई जिसके -52 किग्रा वजन वर्ग के अपने सभी प्रतिद्वंद्वी को हराकर अर्पित ने बॉक्सिंग जैसे खेल में धमतरी का लोहा मनवाकर चयन सुनिश्चित किया। वहीं विद्यालय की प्रियंका पटेल पिता राजेश पटेल ने 20 अगस्त को आयोजित संभागस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता सप्रे शाला में अपने व्यक्तिगत शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए अंडर 19 बालिका वर्ग हेतु तीसरा रैंक हासिल कर रायपुर जोन की राज्यस्तरीय टीम में जगह पक्की कर एक बार फिर स्कूल को गौरवान्वित किया।
प्रियंका गत वर्ष राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता इंदौर में छत्तीसगढ़ टीम का हिस्सा रहीं। विद्यालय के व्यायाम शिक्षक जे पी देव रायपुर जोन टेबल टेनिस कोच एवं जानवी महावर मैनेजर के रूप में टीम का हिस्सा बनकर दुर्ग में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। अर्पित व प्रियंका के चयन पर जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी थॉमस पॉल, संस्था प्रमुख श्रीमती बी मैथ्यू,वरिष्ठ व्याख्याता एन गजेंद्र,के एल साहू,एल के उपाध्याय,डी के देवांगन,ए पी साहू, योगेंद्र देवांगन,खिलावन सिंह साहू,उमाशंकर सिन्हा,लेखराज पूरी गोस्वामी,विष्णु गिलहरे, श्रीमती एस सलाम,सोनिया साहू, फरीदा बेगम,डॉ विजयलक्ष्मी सिंह,सोनिया मिश्रा,खेमलता चन्द्रवंशी, रविदेव सोरी,योगेश्वर यादव,राष्ट्रीय खिलाड़ी दुर्गेश पटेल,उदय यादव के साथ साथ जिला टेबल टेनिस संघ के प्रकाश कछुवाहा, राजेश शर्मा,नरेश पंजवानी,पराग दोशी, अशोक खण्डेलवाल, अनुग्रह चौधरी एवं समस्त खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष व्यक्त किया।




0 टिप्पणियाँ