ग्राम बेलहारी चौक की घटना
धमतरी।खेती कम से ग्राम कोर्रा से जा रहे मजदूरों से भरे पिकअप को बेलहारी चौक में दूसरे पिकअप में ठोकर मार दी। जिससे उसमें सवार लगभग 15 महिला पुरुष मजदूर घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया।
घायलों ने बताया कि ग्राम कोर्रा से लगभग 30 लोग ग्राम जरवाय थाना रनचिरई खेती काम के लिए जा रहे थे। तभी बेलहारी चौक में बाएं तरफ से आकर दूसरे पिकअप में ठोकर मार दी। जिसमें लगभग 15 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहन से धमतरी जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज जारी है। घायलों में रघुनाथ सिंह 52 वर्ष,चंद्रिका साहू 31 वर्ष, रैनी साहू 36 वर्ष, कलाबाई 32 वर्ष, सातो यादव 50 वर्ष,उषा साहू 41 वर्ष, महेश साहू 45 वर्ष, मीना यादव 41 वर्ष, सोमती बाई 35 वर्ष, पूजा साहू 32 वर्ष, संतोष 32 वर्ष सहित अन्य शामिल हैं। सोमती बाई को ज्यादा चोट आई है जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बाकी की स्थिति ठीक है।



0 टिप्पणियाँ