NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Accident: चंद घंटे में अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत,एक गंभीर

 



भूपेंद्र साहू 

धमतरी।शनिवार की रात अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया। 

पहली घटना केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगरी रोड में हुई है। जहां पर खड़ी गाड़ी में बाइक सवार जा घुसा जिससे उसकी मौत हो गई।केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया गया कि सलोनी निवासी यशवंत मंडावी उम्र लगभग 25 वर्ष पिता ठुबाल मंडावी शनिवार की शाम दोस्त के गांव जाने के लिए निकला था। तभी लगभग रात 10 बजे ब्राह्मणबाहरा मोड़ के पास फ्लाइ ऐश से भरी खड़ी गाड़ी में जा घुसा।गंभीर अवस्था में घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।


दूसरी घटना भखारा रोड में देमार पेट्रोल टंकी के पास हुआ है।अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ठोकर मार दी।मोटर सवार देमार निवासी कृष्णा यादव उम्र लगभग 19 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।उसके सिर में काफी चोट आई थी। दूसरा साथी देवा सोरी डीसीएच में सीरियस कंडीशन में भर्ती है। उसी समय दूसरी मोटरसाइकिल में कमलेश ध्रुव बाइक से अपने घर जा रहा था कि अचानक बीच सड़क में मृतक कृष्णा यादव पर नजर पड़ी और अपनी बाइक को अचानक कंट्रोल किया जिसके चलते बाइक स्लिप हो गया और उसको भी चोट आई ।घायलों को 108 एवं मृतक को रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान ने जिला अस्पताल मरचुरी लाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ