680 ग्राम कीमती 72000/- रूपये को जप्त कर धारा 17 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही
धमतरी। थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नहर नाका चौक सिहावा रोड़ धमतरी में लोगो को अफीम विक्रय करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। सूचना पर बाबूराम विश्नोई पिता स्व० मनाराम विश्नोई उम्र 59 वर्ष और पेमा राम पिता अणदाराम विश्नोई उम्र 55 वर्ष दोनो साकिनान हेमनगर जोलियाली थाना झवर जिला जोधपुर राजस्थान के कब्जे से एक बैग के अंदर मादक पदार्थ अफीम कुल वजन 680 ग्राम कीमती 72000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 17(बी) एन०डी०पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.राजेश मरई,सउनि.संतोषी नेताम, सायबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे,आर.योगेश नाग, कृष्णा पाटिल,राजेश साहू,मुरली पटेल, जसवंत साहू,नीरज ठाकुर, टिकेश्वर नेताम शामिल रहे।



0 टिप्पणियाँ