NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Accident: नगरी थाना में पदस्थ आरक्षक की सड़क हादसे में मौत

 



धमतरी। डीआरजी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।मौत से विभाग में हड़कंप मच गया।डीआरजी जवान के शव को जिला अस्पताल में पीएम करा कर  परिजनों को सौप दिया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी जवान मोहित सूर्यवंशी 27 वर्ष नगरी क्षेत्र के बेलर ब्लाक डोहला पारा गड़डोंगरी, थाना सिहावा का रहने वाला था। उसकी पोस्टिंग नगरी थाना में डीआरजी में थी।सोमवार की शाम अपने मोटरसाइकिल CG05 AQ 5008 में घर जा रहा था।रास्ते मे अज्ञात वाहन ने डीआरजी जवान को ठोकर मार दी। आसपास के लोगो ने जवान के परिजनों को सूचना दी तत्काल नगरी के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।स्थिति गंभीर होने पर घायल जवान को धमतरी अस्पताल रेफर किया गया।धमतरी के निजी अस्पताल में रात 9:30 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जिला अस्पताल के मरचुरी में शिफ्ट किया गया।मंगलवार की सुबह होते ही डीआरजी जवान शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि डीआरजी जवान मोहित सूर्यवंशी पढ़ाई के क्षेत्र में भी आगे रहा है,एनसीसी में भागी दारी निभाता रहा। इसके बाद 2021 में पुलिस विभाग के आरक्षक के पद पर भर्ती हुआ पहली पोस्टिंग डीआरजी में हुआ था, मोहित सूर्यवंशी डीआरजी में होनहार जवान था।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ