NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा धमतरी ने मुख्यमंत्री व विभागीय अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा

 



24 अक्टूबर को होगा जिला स्तरीय विशाल धरना -प्रदर्शन एवं जंगी रैली


 धमतरी। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पूर्व सेवा गणना मिशन अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में राजधानी में सत्याग्रह पदयात्रा के पश्चात अब दूसरे चरण में 14 अक्टूबर  को शिक्षकों के लिए मोदी की गारंटी को लागू करने, एल बी संवर्ग के शिक्षकों के मूल मांग पूर्व सेवा गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/ क्रमोन्नति वेतनमान का निर्धारण करने, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन निर्धारित करने एवं भारत सरकार के आदेश के समान कुल 20 वर्ष की सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जाए, सभी पात्र शिक्षकों के लिए माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बेंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत क्रमोन्नति का जनरल आर्डर करने के साथ शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4% लंबित महंगाई भत्ता प्रदान करने, तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ/ सीजीपीएफ खाता में करने सहित देने की मांग को लेकर जिला संचालक डॉ. भूषण लाल चंद्राकार, दौलत राम ध्रुव, दिनेश पांडेय के नेतृत्व में एवं प्रदेश उपसंचालक देवनाथ साहू की विशेष उपस्थिति में कलेक्टर व डीईओ धमतरी के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित विभागीय अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा।

 जिलाधीश के प्रतिनिधि के रूप में अपर कलेक्टर जी आर मरकाम को ज्ञापन सौंपा गया। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले को भी मोर्चा पदाधिकारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। मोर्चा पदाधिकारियों ने बताया कि अपनी मांगों के निराकरण के लिए मोर्चा के प्रदेश इकाई के चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज का ज्ञापन सौंपा गया। अगले चरण में 24 अक्टूबर को जिले भर के शिक्षक एल बी संवर्ग जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर जंगी रैली निकालकर अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष पहुंचाएंगे।उसके बाद में भी मांग पूरी नहीं होने पर आगे मोर्चा के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

इस दौरान मोर्चा के प्रांतीय संचालक सविता छाटा, जिला उपसंचालक डॉ. गणेश प्रसाद साहू, राजेश यादव, आर डी साहू, डॉ आशीष नायक, दीनानाथ पांडे, ब्लॉक संचालक गण गेवाराम नेताम, शैलेंद्र कौशल, रमेश यादव, लुकेश राम साहू, फालेस कुर्रे, दुष्यंत सिन्हा, चेतन साहू, सहित पदाधिकारी गण टीकाराम सिन्हा, भगवती सोनी, कौशल चंद्राकर, मुकेश यादव, भागवत राम साहू, खुमेश्वर लाल साहू, सुरेंद्र कुमार साहू, सतीश भारती, शिवकुमार कुर्रे, गीतांजलि बया सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ