लूट के मामले में मुख्य आरोपी को पूर्व में ही किया जा चुका हे गिरफ्तार
धमतरी। जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में 25,000 रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो फरार आरोपियों को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रार्थी रामेश्वर सतनामी, निवासी राखी थाना कुरूद ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 जून 2025 को अपने पुत्र कोमेश दास के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा, कुरूद शाखा से ₹25,000 रुपये की नकद राशि निकालकर अपनी पैंट की जेब में रखकर पैदल सेलून की ओर जा रहा था। लगभग दोपहर 3 बजे के आसपास वह वृंदावन तालाब के पास, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में पेशाब करने रुका, तभी तीन युवक यज्ञ उर्फ जीवा दीवान, बंठा और धर्मेन्द्र -वहां पहुंचे और प्रार्थी को जबरन पकड़कर उसकी जेब से नकदी रकम लूट ली। विरोध करने पर आरोपियों ने पत्थर उठाकर मारपीट की धमकी दी और मौके से फरार हो गए
मामले की गंभीरता को देखते हुए कुरूद थाना पुलिस द्वारा तत्काल अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई।दूसरे दिन मुख्य आरोपी यज्ञ कुमार दीवान उर्फ जीवा को
गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।30 जून को फरार दोनों आरोपियों धर्मेंद्र साहू,उर्फ चुंमन साहू,पिता विजय साहू,उम्र 18 वर्ष 7 माह,साकिन सिरसा चौक पचरी पारा कुरूद और गौरव यादव उर्फ़ बनठा पिता त्रिभुवन यादव,उम्र 19 साल इंदिरा नगर कुरुद,थाना कुरूद को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गौरव यादव से पुरानी मोटर सायकल कीमती 30,000 रूपये एवं 1000 रूपये नगद एवं धर्मेंद्र साहू से 700 नगद जप्त किया गया।आरोपी गौरव यादव उर्फ़ बनठा का पूर्व अपरधिक रिकॉर्ड हैं।
0 टिप्पणियाँ