NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

NSUI के प्रदर्शन के बाद पीजी कॉलेज में कॉमर्स विभाग के HOD को एडमिशन प्रभारी पद से हटाया गया

 


विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार का था आरोप

धमतरी। NSUI जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रबंधन ने बड़ा एक्शन लिया है। लंबे समय से वाणिज्य विभाग के HOD द्वारा छात्रों के साथ की जा रही अभद्रता और मनमानी को लेकर बार-बार शिकायतें मिल रही थीं।

राजा देवांगन और NSUI कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को पूरी गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को कॉलेज में प्रदर्शन किया और स्पष्ट मांग रखी कि ऐसे व्यवहार करने वाले शिक्षक को न केवल एडमिशन प्रभारी पद से हटाया जाए, बल्कि भविष्य में छात्रों के साथ कोई अनुचित व्यवहार न हो, इसकी गारंटी दी जाए।


राजा देवांगन ने कहा, “यह सिर्फ एक शुरुआत है। NSUI छात्र हितों की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगी। चाहे वह किसी शिक्षक का तानाशाही रवैया हो या व्यवस्था की कोई खामी हम हर मोर्चे पर छात्रों के साथ खड़े रहेंगे।”इस प्रदर्शन में तेजप्रताप साहू, नोमेश सिन्हा, नमन बंजारे, लिकेश साहू, उदय साहू, अमन गोस्वामी, गजेंद्र साहू, राहुल साहू, राज देवांगन, मकदूम, सोहेल,आकाश सिन्हा ,सुदीप सिन्हा ,गब्बर ,योगेश साहू सहित कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।


 HOD पद से हटाने प्राचार्य ने लिखा पत्र

कॉलेज प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाठक ने NSUI द्वारा सौंपे गए ज्ञापन और छात्रों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए संबंधित HOD को तत्काल प्रभाव से एडमिशन प्रभारी पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया। प्राचार्य ने बताया कि एनएसयूआई के दिए ज्ञापन के बाद उच्च शिक्षा विभाग को कॉमर्स विभाग के एचओडी को उनके पद से हटाने के लिए पत्र लिखा गया है। वहां से जो भी आदेश प्राप्त होगा उस हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी।





   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ