NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Breaking : खेत मताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर मौत




भूपेन्द्र साहू 

धमतरी।पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंदनबिरही में शुक्रवार की दोपहर खेत मताई करते समय ट्रैक्टर की मुंडी पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


 मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर चंदनबिरही में राइस मिल के सामने खेत में रोपा के लिए खेत मताई का कार्य चल रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर बीच में फंस गया। इसके बाद फिर से एक्सीलेटर देकर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गई और उसमें दबने से धमतरी निवासी चालक की मौत हो गई। ट्रैक्टर भी धमतरी  से ही है।

 इस संबंध में पुरूर थाना प्रभारी प्रदीप कंवर ने बताया कि चंदनबिरही में खेत में ट्रैक्टर मालिक तुलेश्वर साहू जोधापुर धमतरी अपनी ट्रैक्टर CG 05 G 4501 को लाया हुआ था। उसे चलाने के लिए सोरिद धमतरी से चालक तोरण साहू को बुलाया गया था। मताई करते वक्त ट्रैक्टर बीच में फस गई थी। जिसे निकालने के लिए कैच व्हील में बल्ली अड़ा कर एक्सीलेटर दिया इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर तोरण साहू की मौत हो गई। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुरुर भेजा गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ