NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

"ऑपरेशन तलाश" धमतरी पुलिस ने डेड़ माह में लापता 75 महिला, पुरुष एवं बालिका को ढूंढा, परिजनों की लौटाई खुशियाँ

 



"गुम इंसानों की दस्तयाबी प्रतियोगिता में थाना कोतवाली प्रथम,भखारा द्वितीय व कुरूद तृतीय स्थान पर,एसपी ने दिया ईनाम"

धमतरी। जिले में एसपी के निर्देशन में  1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक एक माह के लिए संचालित "ऑपरेशन तलाश" अभियान के तहत धमतरी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।इस विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लापता 52 महिला, पुरुष एवं बालिकाओं को सकुशल खोज निकालकर उनके परिजनों को सौंपा गया, जिससे उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई।


पुलिस ने इस अभियान के दौरान तकनीकी विश्लेषण, सोशल मीडिया इनपुट्स, परिजनों से प्राप्त जानकारी और सघन तहकीकात के माध्यम से यह सफलता अर्जित की। विभिन्न जिलों एवं राज्यों से पतासाजी कर 5 बालिकाएं, 37 महिलाएं एवं 10 पुरुष खोज निकाले। खोजबीन के कार्य में थाना कोतवाली, थाना भखारा एवं थाना कुरूद की टीमों ने योगदान दिया, जिसमें कोतवाली एवं भखारा थाने द्वारा 10-10 तथा कुरूद थाना द्वारा 09 गुम इंसानों को दस्तयाब किया गया। अन्य थाना क्षेत्रों में शेष 23 व्यक्तियों को खोज निकाला गया।

*साइबर तकनीक और मानवीय संवेदना से सुलझे संवेदनशील मामले*

अभियान के दौरान सामने आए कुछ मामलों में गुमशुदगी के पीछे सोशल मीडिया और पारिवारिक विवाद जैसी संवेदनशील वजहें सामने आईं। जैसे कि,कुछ महिलाओं ने इंस्टाग्राम,फेसबुक के माध्यम से हुई दोस्ती के चलते किसी अनजान व्यक्ति से मिलने के लिए घर छोड़ दिये थे।अन्य कुछ महिला बहकावे में आकर विवाह के उद्देश्य से बाहर चली गई थी। महिला,पुरुष जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी,अन्य क्षेत्रों में भटक रही थी,कुछ महिलायें परिजनों के डांट-फटकार से नाराज होकर दूसरे प्रदेश चली गई थी।


धमतरी पुलिस ने सभी मामलों में गंभीरता, संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए इन सभी को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया।

उल्लेखनीय है की आपरेशन तलाश अभियान के बाद भी लगातार गुम इंसान पतासाजी के दौरान दिनांक 1 जुलाई से 15 जुलाई तक कुल 23 गुम इंसान की और  भी दस्तयाबी की जा चुकी है। जिसमें 2 बालक,1 बालिका,5 पुरुष एवं 15 महिला गुम इंसान शामिल हैं,जिसकी पतासाजी कर दस्तयाब किया गया है। धमतरी पुलिस द्वारा गुम इंसान पता तलाश अभियान लगातार जा रही है।

इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना कोतवाली, भखारा एवं कुरूद की टीमों को पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है, जिससे वे भविष्य में भी इसी ऊर्जा व समर्पण से कार्य करें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ