NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Breaking : मखना हाथी रींवागहन से वापस गांव - गांव,खेत - खेत भागते पहुंचा डांडेसरा में




वन विभाग की टीम साथ साथ चल रही

भूपेन्द्र साहू 

धमतरी। लंबे समय से धमतरी क्षेत्र के बरारी लहसुनवाही एरिया में रुका मखना हाथी शुक्रवार सुबह अचानक भखारा तहसील के राजस्व क्षेत्र में पहुंच गया। जिससे उन गांव में दहशत का माहौल था।हाथी के पहुंचने पर लोगों को देखने की उत्सुकता भी है। इस वजह से सड़क में लोगों की भीड़ दिखाई दी। सूचना मिलते हैं डीएफओ,कुरूद एसडीएम, भखारा तहसीलदार सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी।वहां से दोपहर को ही निकाल कर डोमा, बगदेही होते वह नेशनल हाईवे में पहुंच गया है उसके साथ-साथ वन विभाग की टीम चल रही है।


गरियाबंद से आकर मगरलोड सिंग़पुर होते हुए हाथी कुछ दिनों से धमतरी रेंज में मौजूद है। बरारी एरिया में आराम से विचरण कर रहा था। इसी बीच गुरुवार की रात होती ही वह हाथी अचानक भटक गया।हाथी गांव-गांव होते हुए राजस्व क्षेत्र में भखारा तहसील के भेंड्रा रींवागहन पहुंच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग, राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। दोपहर तक हाथी रींवागहन के शमशान घाट के झुरमुट में छुपा हुआ था। एक दो बार वह सड़क तक निकला लेकिन भीड़भाड़ होने की वजह से वह वापस चला गया। इस बीच दोपहर के बाद हाथी अचानक वहां से निकला और खेत खेत आगे बढ़ते हुए भखारा रोड क्रॉस का डोमा,खमरिया, बगदेही, छाती होते हुए रात 10 बजे तक वह नेशनल हाईवे डांडेसरा पहुंच गया। उसके साथ लगातार वन विभाग और पुलिस की टीम चल रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो।  रात हो चुका है अब हाथी का रुख किधर होगा यह स्पष्ट नहीं होगा। रात में ट्रैक करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।


एक व्यक्ति हुआ जख्मी 

यह जानकारी मिली है कि हाथी के से एक व्यक्ति घायल हो गया है। बताया गया कि भेंड्रा निवासी मिथिलेश साहू 23 वर्ष अपने साथी के साथ बाइक में रींवागहन जा रहा था। तभी हाथी को देखकर बाइक को छोड़कर दोनों भागने लगे।नाला में गिर गए। उसका साथी भाग गया लेकिन यह हाथी के चपेट में आ गया। सूंड़ से एक बार पटक दिया । इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ