NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

DMT: एक किमी के दायरे में हाथी और तेंदुआ मौजूद, दिन में सड़क पर आकर तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार

 



वन विभाग की टीम दोनों की निगरानी में जुटी


भूपेन्द्र साहू 

धमतरी।सिहावा रोड में अब धमतरी के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क में तेंदुआ दिखने लगा है। जिससे आसपास के रहने वाले दहशत में हैं।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सर्चिंग में जुट गई है। शनिवार शाम तो दो तेंदुआ सड़क में आ गए थे जिसकी वजह से थोड़ी देर के लिए गाड़ियां थम गई थी।


 धमतरी रेंज में एक तरफ हाथी बैठा हुआ है जिसकी निगरानी में वन विभाग की टीम लगी हुई है। इसके बाद अब दिन में भी तेंदुआ दिखाने से लोगों को के मन में डर सता रहा है। वन विभाग ने अब तेंदुआ की ओर भी अपनी टीम लगा दी है। बताया जा रहा है कि सिहावा रोड में मथुराडीह के आगे ढाबा के पास शनिवार शाम 2 घंटे के अंतराल में दो बार तेंदुआ देखा गया। एक बार तो दो तेंदुए आ गए और ट्रैफिक रुक भी गया था।नगरी रोड स्थित राजा ढाबा के संचालक आशीष राणसिंह ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे ढाबा के एक कुत्ता को तेंदुआ ले गया, जिसकी तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हुई है इसके बाद लगभग 7 बजे वहीं पर हनुमान मंदिर के पास दो तेंदुआ देखे गए। दो तेंदुआ की वजह से दोनों तरफ की गाड़ियां रुक गई थी, उसके बाद वह चले गए।इस संबंध में वन विभाग को सूचना दे दी गई है।


 इस मामले में वन विभाग के अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि नगरी रोड में शनिवार शाम तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है। ढाबा के सीसी कैमरा में कैद हुआ है। कुछ ही दूर पर पग के चिन्ह भी देखे गए हैं। वन विभाग की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। लोगों से अपील की गई है कि शाम होने के बाद आसपास न निकलें। जंगली इलाका होने की वजह से शिकार की तलाश में रोड तक पहुंच रहे हैं। हाथी बरारी के ऊपर कुछ दिनों से थम गया है और वहीं पर भोजन पानी सभी पर्याप्त उपलब्ध होने के कारण रुका हुआ है। जिसकी निगरानी भी लगातार की जा रही है।हाथी और तेंदुआ दोनों लगभग 800 मीटर के दायरे में मौजूद है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ