NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Reel: देवपुर हाई स्कूल के पास बनाए रील पर प्राचार्य का स्पष्टीकरण, कलाकार ने माफी मांगी

 



भूपेन्द्र साहू 

धमतरी। देवपुर हाई स्कूल के सामने बनाए गए रील के वायरल होने के बाद यह मुद्दा गरमा गया है। वीडियो के मामले में स्कूल के प्राचार्य ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी को अपना स्पष्टीकरण दिया है। इसके अलावा रील के कलाकार ने माफी मांगी है।


धमतरी ब्लाक के ग्राम देवपुर के हाई स्कूल के सामने बनाए गए वीडियो के मामले में शिक्षा विभाग ने प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा था। जिस पर अपना जवाब देते हुए प्राचार्य केपी साहू ने बताया कि स्कूल के सामने फिल्म की शूटिंग के दौरान रील बनाकर उसे वायरल किया गया। यह शूटिंग मई-जून माह में की गई थी। फिल्म मोर सपना की शूटिंग के लिए शाला विकास एवं प्रबंधन समिति से अनुमति ली गई थी, उस रील के लिए नहीं। इस रील के बारे में स्कूल प्रशासन को कोई जानकारी नहीं थी। इस फिल्म या रील का शासकीय हाई स्कूल देवपुर एवं शिक्षा विभाग से कोई लेना-देना नहीं है, न ही इस फिल्म के कलाकार स्कूल के हैं। उनका ड्रेस भी स्कूल देवपुर का नहीं है। यह रील उन्हीं कलाकारों के द्वारा बनाया गया है।


 कलाकार ने वीडियो जारी कर माफी मांगी

इस रील में दिख रहे कलाकार मनीष बंजारे ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि स्कूल के सामने फिल्म मोर सपना है की शूटिंग के लिए गए थे। यह फिल्म विद्यार्थियों के सपने पर आधारित है। इसके कलाकार स्कूल के नहीं है। फिल्म की शूटिंग गर्मी के दिनों में हुई है। इसमें उनके साथ जो बाल कलाकार थी, उसके पालक भी शूटिंग के दौरान मौजूद थे। रील वायरल होने के कारण बदनामी हो रही है। इसमें शिक्षा स्टाफ की कोई गलती नहीं है। यदि किसी को ठेस पहुंची हो तो क्षमा चाहते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ