राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
धमतरी, 23 दिसंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के अंतर्गत जिले में 23 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। यह सूची जिले के सभी मतदान केंद्रों एवं निर्वाचन कार्यालयों में उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी पवन प्रेमी की अध्यक्षता में जिला एवं विधानसभा स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा निर्धारित समय-सीमा की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की अद्यतन प्रतियां भी सौंपी गईं।
उल्लेखनीय है कि जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा, 57-कुरूद एवं 50-धमतरी में कुल 6,47,147 मतदाताओं की मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण प्रारंभ किया गया है। इनमें 3,30,810 महिला, 3,16,331 पुरुष एवं 06 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। इस प्रक्रिया के तहत सभी मतदाताओं के लिए गणना प्रपत्र मुद्रित कर घर-घर जाकर वितरित किए गए।
विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया। जिले में ए श्रेणी के 2,42,552 मतदाता पाए गए, जिनका नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में सम्मिलित है। बी श्रेणी में 3,50,401 मतदाता हैं, जिनके माता-पिता या दादा-दादी का नाम 2003 की मतदाता सूची में पाया गया। वहीं सी श्रेणी के 4,769 ऐसे मतदाता हैं, जिनका स्वयं का अथवा उनके माता-पिता या दादा-दादी का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिला।
कुल 6,47,147 मतदाताओं में से 5,97,722 मतदाताओं (92.37 प्रतिशत) के गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है, जबकि 49,358 मतदाताओं (7.63 प्रतिशत) के फॉर्म नॉन-कलेक्टेबल रहे। नॉन-कलेक्टेबल मतदाताओं में 15,406 मृत, 4,886 अनुपस्थित, 23,649 अन्यत्र स्थानांतरित, आलरेडी इनरोल 5239 एवं 178 अन्य कारण से मतदाता शामिल हैं।
इसी दौरान जिले में मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण का कार्य भी संपादित किया गया है। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा में 267, 57-कुरूद में 259 तथा 50-धमतरी में 283 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नए मतदान केंद्रों के निर्धारण में यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1,200 से अधिक न हो।
प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया गया है। जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र के बीएलओ के पास मतदाता सूची उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त प्रारंभिक मतदाता सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट
https://dhamtari.cg.gov.in
एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ की वेबसाइट
https://ceochhattisgarh.nic.in
पर भी उपलब्ध है।




0 टिप्पणियाँ