NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

कलेक्टोरेट गेट में हुई टाइमिंग की एंट्री,देरी से ऑफिस आने वालों की खैर नहीं,66 लोगों को नोटिस जारी

 


 



भूपेंद्र साहू

धमतरी।शासकीय नियमों के तहत कार्यालय का समय सुबह 10 बजे से 5 तक रहता है। अधिकारी कर्मचारी ऑफिस समय में कोताही बरतते हैं।जिसे देखते हुए अब कलेक्ट्रेट के गेट में एक कर्मचारी को बिठाया गया और आने वाले कर्मचारी का समय अंकित किया गया। देरी से आने वालों पर कार्यवाही हो सकती है।


 गत दिनों जिला प्रशासन द्वारा कार्यालय समय का स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि सुबह 10 बजे ऑफिस आना है और शाम 5 बजे तक ड्यूटी करनी है। इस बीच लंच का भी समय निर्धारित किया गया है। इस बीच कुछ लोग देरी से आते हैं।जिसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर के नेतृत्व में निगरानी टीम का भी गठन किया गया है। इसी सिलसिले में मंगलवार को यह देखा गया कि कलेक्ट्रेट के चैनल गेट के पास एक महिला कर्मचारी बैठी हुई थी और अंदर कार्यालय आने वाले हर कर्मचारी से नाम और उनके समय की एंट्री की जा रही थी। जिसमें सबसे पहले जो कर्मचारी पहुंचे वह 10:02 बजे पहुंचे थे और 10:30 बजे के बाद भी कई लोग आते रहे।

 इस संबंध में अपर कलेक्टर पवन प्रेमी ने कहा कि इस निगरानी टीम के तहत यह पहल की गई थी कि आखिर कौन कर्मचारी कितनी लेट से पहुंचता है कई कर्मचारियों की लेट आने की सूचना मिली है।66 लोगों को नोटिस जारी की जाएगी। जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। आगे के लिए भी चेतावनी दी जाएगी कि वह समय पर कार्यालय पहुंचे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ