NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Pangolin:उदंती–सीता नदी अभयारण्य की एंटी पोचिंग टीम ने पैंगोलिन की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

 


धमतरी। उदंती–सीता नदी अभयारण्य की एंटी पोचिंग टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिंदा पैंगोलिन की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों तस्कर ओडिशा के रहने वाले हैं। यह कार्रवाई वाइल्डलाइफ जस्टिस कमीशन की सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से की गई।

 वरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के  मार्गदर्शन मे वाईल्ड लाईफ जस्टीस कमीशन इंडिया से प्राप्त सूचना के आधार पर एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और वनमंडल नवरंगपुर (उड़ीसा) स्टॉफ के साथ संयुक्त रुप से टीम गठित कर  उमरकोट से लगे ढोर्रा और सिमलीगोदरा के बीच 2 व्यक्ति को एक जिंदा पेंगोलिन (सालखपरी) के साथ अवैध तस्करी करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी गोपाल पिता लुचू उम्र 42 वर्ष, ग्राम-सिमलीगोदरा (ओड़िशा) और मनोज पिता नांदो उम्र 30 वर्ष, ग्राम मलकीगुड़ा (ओड़िशा)  निवासी होना बताया। आरोपियों से एक 40 इंच लम्बा, 9 कि.ग्रा. वजन का जिंदा पेंगोलिन (सालखपरी),एक मोटर स्कूटी ओड़िशा स्टॉफ ने जप्त किया। दोनो आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध कायम कर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा के तहत् गिरफ्तार कर 8 दिसंबर को दोनो आरोपियों को उमरकोट न्यायालय मे पेश किया गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में गरियाबंद पुलिस साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव, सहायक संचालक उदंती/नोडल एन्टीपोचिंग गोपाल कश्यप, सहायक संचालक सीतानदी भोपाल सिंह राजपूत, वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती चन्द्रबली ध्रुव, विजय खूंटे एवं एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और वाईल्ड लाईफ जस्टीस कमीशन इंडिया एवं वनमंडल नवरंगपुर (उड़ीसा) स्टॉफ का योगदान रहा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ