NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Current: विद्युत पोल में काम करते समय बिजली मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से गिरने के बाद हुई मौत



धमतरी।भखारा विद्युत ऑफिस में ठेकेदार के अंडर बिजली मिस्त्री का काम करने वाले मिस्त्री की पोल में करंट सप्लाई के बाद गिरने से मौत हो गई।



 अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार भठेली निवासी धर्मेंद्र दास वैष्णव 35 वर्ष पिता गोपाल विद्युत ठेकेदार के अंदर बिजली मिस्त्री का काम करता था। 9 दिसंबर को वह बिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नवागांव में विद्युत काम करने गया था।दोपहर 12: 15 बजे बिजली पोल में चढ़ा हुआ था, तभी करंट की चपेट में आने से वह नीचे गिर गया।बेहोशी की हालत में उसे भखारा अस्पताल ले जाया गया। जहां सुविधाविहिन अस्पताल से उसे धमतरी मसीही अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान शाम 3: 55 बजे मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ