भूपेंद्र साहू
धमतरी।न्यू उड़ान जनसेवा फाउंडेशन का उद्देश्य महिलाओं को प्रोत्साहित करना, उन्हें सशक्त बनाना और उनके सपनों को नई दिशा देना है। संस्था महिलाओं तथा ट्रांसजेंडर समुदाय सहित समाज के सभी वर्गों को सम्मान व समान अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
छत्तीसगढ़ से प्रारम्भ होकर यह फाउंडेशन आज महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई बड़े राज्यों में अपनी पहचान बना चुका है और महिला उत्थान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दे रहा है।
धमतरी में विशेष कार्यक्रम
8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक हेयर मास्टर क्लास का वर्कशॉप रखा गया। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। हेयर वर्कशॉप लेने लखनऊ से शाकिर अली पहुंचे थे। जिन्होंने हेयर कलर से लेकर हेयर कट के सभी तकनीक के बारे में बताया। प्रोटीन ट्रीटमेंट, एडवांस हेयरकट, स्क्वायर, लेयर, स्ट्रेटनिंग, डायमंड हेयरकट, मास्टर डिग्री हेयरकट, अंदर कोट,रिफ्लेक्शन के अलावा अन्य चीजों पर विशेष रूप से व्याख्यान देकर प्रैक्टिकल करवाया।
संस्था की डायरेक्टर उषा शर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर को धमतरी में पहली बार अवॉर्ड फंक्शन हो रहा है जिसमें मशहूर अभिनेत्री सुधा चंद्रन पहुंचेंगी।सम्मान समारोह मे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसमें ब्राइडल कंपटीशन, एजुकेशन हेयर सेमिनार, बेस्ट सीजी ड्रेस डिजाइनर, फैशन शो,सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है।
यह संपूर्ण आयोजन महिलाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों से जोड़ने, उन्हें अवसर प्रदान करने तथा उनके कौशल और आत्मविश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में न्यू उड़ान जनसेवा फाउंडेशन की महत्वपूर्ण पहल है।




0 टिप्पणियाँ