NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Crime: रूद्री रोड के फाइनेंस कंपनी में चोरी, लॉकर को ही ले उड़े चोर

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी । ठंड के समय अक्सर चोरी की वारदात भी बढ़ने लगती है।मंगलवार की रात रुद्री रोड के एक फायनेंस कंपनी के दफ्तर का ताला तोड़ अज्ञात चोर द्वारा लगभग सवा लाख रुपये नगद की चोरी कर ली गई।

मिली जानकारी के अनुसार अम्बेडकर चौक से रुद्री रोड पर स्थित एसएमएफजी ग्राम शक्ति फायनेंस कंपनी स्थित है। जहां बुधवार सुबह लगभग 10 बजे कंपनी के कर्मचारी आफिस पहुंचे तो शटर का ताला टूटा मिला। अंदर सामान बिखरा हुआ था। जिससे चोरी का अंदेशा होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, कोतवाली टीआई राजेश मरई सहित सायबर टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में एक व्यक्ति कम्बल ओढ़े मुंह छुपाए नजर आ रहा है जो कि कैमरे को क्षतिग्रस्त कर रहा था। कंपनी में कैमरा क्षतिग्रस्त मिला है। शुरुआती जांच में अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगभग सवा लाख रुपये के आसपास नगदी रकम की चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फूटेज खंगाल रही है।

इस संबंध में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि रुद्री रोड फाइनेंस कंपनी में चोरी की घटना हुई है। जिसमें अज्ञात ने छोटे लाकर को अपने साथ ले गया जिसमें 1 लाख 21 हजार रुपए था। शिकायत पर जहाज शुरू कर दी गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ