NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस पर विधायक ओंकार साहू ने अर्पित की श्रद्धांजलि

 


 धमतरी शहर के प्रमुख चौक का नाम “शहीद वीर नारायण सिंह चौक” रखने की मांग

धमतरी। शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज द्वारा शहीद वीर नारायण सामुदायिक भवन, धमतरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और अमर क्रांतिकारी, जननायक शहीद वीर नारायण सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायक ओंकार साहू ने कहा कि वीर नारायण सिंह का बलिदान छत्तीसगढ़ की अस्मिता और न्याय की लड़ाई का प्रतीक है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई और शोषितों-पीड़ितों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का त्याग किया। उनका जीवन संघर्ष आज भी समाज और देशहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने यह महत्वपूर्ण पहल कि धमतरी शहर के किसी प्रमुख चौक का नामकरण “शहीद वीर नारायण सिंह चौक” किया जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी उनके त्याग को याद रख सकें। इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए धमतरी नगर निगम की महापौर ने इसे एक उत्कृष्ट और सार्थक पहल बताया तथा मंच से इसकी औपचारिक घोषणा की।

आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन, युवा, महिला समूह, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर अपने वीर नायक को श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर प्रमुख रुप से  नगर निगम के महापौर जगदीश रामू रोहरा , पूर्व विधायक रंजना साहू , कौशल्या देवांगन , ज्योति साहू , ब्लॉक कांग्रेस शहर - 1 अध्यक्ष आकाश गोलछा , गजानंद मरकाम , धुरसिंह नेताम , जयपाल सिंह ध्रुव , राधेश्याम नेताम , कुलेश सोनी , हिमानी साहू , भारती साहू , अज्जू देशलहरे, आशा लोधी, विभा चन्द्राकर , नारायण मटियारा , त्रिभुवन मटियारा , भीखम नेताम ,पारसमनि साहू , श्याम लाल देवांगन ,  ढालूराम ध्रुव कोमल नेताम , कोमल नेताम संतोष ध्रुव ,  गीतांजलि नेताम, नंदा ध्रुव,  अनीता ठाकुर , खिलेश नेताम प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ