NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

DMT बंद का दिखा व्यापक असर, सर्व हिंदू समाज के साथ निकले व्यापारिक संस्थान के सदस्य

 


धमतरी।कांकेर जिले के अमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में कई सामाजिक संगठनों ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है। धमतरी में भी दुकानें और कई कमर्शियल प्रतिष्ठान सुबह से बंद हैं।

धमतरी में हिंदू संगठनों के सदस्य, चैंबर ऑफ कॉमर्स,कैट के सदस्यों के साथ मिलकर बंद को लागू करवा रहे हैं। लोगों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील कर रहे हैं। कुछ दुकान सफाई के नाम पर खुलते हुए दिखाई दी। जैसे ही संगठन के लोग पहुंचे दुकानदारों ने अपनी शटर गिरा दी।

इस बंद को RSS, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स,कैट और कई व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों का समर्थन मिला है। बाजार, दुकानें,कई होटल और प्राइवेट संस्थान बंद हैं, जबकि अस्पताल, मेडिकल स्टोर और इमरजेंसी सेवाएं खुली हैं।

बंद करवाने निकलने वालों में सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष महेश रोहरा, महासचिव अशोक पवार, नंदलाल जसवानी,कपिल देसलहरे,वरुण राय,पवन अग्रवाल,दिलीप पटेल, संदीप अग्रवाल, हेमराज सोनी, महेंद्र खंडेलवाल, प्रतीक सोनी, चेंबर ऑफ कॉमर्स से कैलाश कुकरेजा, राजा रोहरा सहित अन्य लोग शामिल थे।

बंद को देखते हुए चारों तरफ पुलिस बल लगाया गया है। बंद करवाने वालों के साथ पेट्रोलिंग वाहन भी चल रही थी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ