NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Proud: बसंत साहू को मिला राष्ट्रीय सम्मान,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित...छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने पर मिल रही बधाई

 


धमतरी/रायपुर।।भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award for the Empowerment of Persons with Disabilities) से सम्मानित किए जाने पर कुरूद जिला धमतरी के सुप्रसिद्ध चित्रकार बसंत साहू को राज्यवासियों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएँ प्राप्त हो रही हैं। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में यह सम्मान प्राप्त करना न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का अनमोल क्षण है।

  1995 की दुर्घटना में 95% दिव्यांगता के बाद भी श्री साहू ने हिम्मत नहीं हारी। दाएँ हाथ में विशेष पट्टा बाँधकर अनूठी शैली में चित्रांकन करना उनकी अद्भुत प्रतिभा और अदम्य साहस का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ की लोककला, प्रकृति, जनजीवन और सामाजिक मुद्दों को अपनी कूची से नई पहचान दिलाने में उनका योगदान उल्लेखनीय है। उनकी सैकड़ों कलाकृतियाँ राष्ट्रपति भवन, राजभवन, दिल्ली संग्रहालय तथा अनेक विदेशी संस्थानों में सुरक्षित हैं, जो राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाती हैं।

  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा यह राष्ट्रीय पुरस्कार उन्हें दिव्यांगजनों के अधिकार, सम्मान और अवसरों के प्रति उनके निरंतर प्रयासों की स्वीकृति स्वरूप प्रदान किया गया। नवंबर 2024 में प्राप्त हेलन केलर अवार्ड के बाद मिला यह सम्मान उनकी प्रेरणादायी यात्रा का एक और स्वर्णिम अध्याय है।

  श्री बसंत साहू का जीवन संघर्ष, समर्पण और कला की शक्ति का उज्ज्वल उदाहरण है। उनकी उपलब्धि पूरे समाज को यह संदेश देती है कि कठिन परिस्थितियाँ भी दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रतिभा के सामने नतमस्तक हो जाती हैं।

 राज्य सरकार और समस्त नागरिक परिवार की ओर से  बसंत साहू को हार्दिक शुभकामनाएँ—आपकी रचनात्मक यात्रा यूँ ही समाज को प्रकाशमान करती रहे।आप पर छत्तीसगढ़ को गर्व है!



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ