NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

सरेंडर महिला नक्सली की निशानदेही पर बड़ी सफलता : माओवादियों का हथियार 1 एसएलआर आटोमेटिक सहित 3 बंदूक व मैग्जीन जप्त

 



धमतरी। IG रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा  के मार्गदर्शन एवं एसपी. धमतरी के निर्देशन में जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान निरंतर प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सतत सर्चिंग एवं खुफियातंत्र को मजबूत कर सर्चिंग कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में कुछ दिनों पहले आत्मसमर्पित 5 लाख की इनामी महिला नक्सली भूमिका उर्फ गीता उर्फ लता उर्फ सोमारी द्वारा दी गई महत्वपूर्ण सूचना एवं निशानदेही के आधार पर माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियारों के डम्प को बरामद किया गया।भूमिका ने छ.ग.शासन एवं धमतरी पुलिस द्वारा द्वारा की गई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवाद की हिंसक विचारधारा को त्यागते हुए मुख्यधारा में लौटी थी।


आत्मसमर्पित महिला नक्सली की निशानदेही पर डीआरजी धमतरी द्वारा विशेष नक्सल सर्च अभियान चलाया गया, जिसके दौरान दौड़पंडरीपानी के जंगल क्षेत्र से माओवादियों द्वारा गड्ढा खोदकर छुपाए गए हथियारों का डम्प बरामद किया गया।
माओवादियों ने हथियारों को जमीन में गहरा गड्ढा बनाकर, ऊपर से पत्तियों एवं प्राकृतिक सामग्री से ढककर छुपाया था, ताकि सुरक्षा बलों की नजर से बचा रह सके।

▪️ *माओवादियों से बरामद सामग्री*

1. एसएलआर 7.62 एमएम ऑटोमेटिक राइफल – 01 सिलिंग सहित

2. एसएलआर की दो खाली मैग्जीन

3. 12 बोर बंदूक – 1 सिलिंग सहित

4. भरमार बंदूक – 1 सिलिंग सहित

उक्त बरामदगी नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत धमतरी पुलिस एवं डीआरजी की एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। यह कार्यवाही न केवल माओवादियों की हिंसक गतिविधियों को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ