NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

DMT: प्रेमी युगल जोड़ों ने साथ जीने की कसम खाई.. शादी की... उसके चंद घंटे बाद साथ मरने की कोशिश भी की... अस्पताल में भर्ती

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युगल जोड़े ने चंद घंटे के अंदर साथ जीने मरने की कसम खाई.. शादी भी कर ली और मरने की कोशिश भी कर ली... हालांकि शायद ऊपर वाला नहीं चाहता था इसलिए शिवा प्रधान ने पहुंच कर उनकी जान बचा ली और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता नहीं लोग क्यों अपनी जान की कीमत इतना सस्ता समझ लेते हैं... वह नहीं जानते कि जिस मां-बाप ने पैदा किया और पाल पोष कर बड़ा किया उनके ऊपर ऐसे मामलों में क्या बीतती होगी।



गुरुर के पास के एक गांव के प्रेमी जोड़े ने भागकर कल सोमवार को ही विवाह किया था, लेकिन आज खपरी नेशनल हाईवे पर दोनों ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया।जहर सेवन करने वालों में लड़का उम्र 21 वर्ष और लड़की 18 बर्ष है।दोनो बेहोश पड़े हुए थे।

घटना की सूचना भूपेंद्र साहू द्वारा दिए जाने पर वरदान एम्बुलेंस सेवा संस्था के हेमंत प्रधान, शिवा प्रधान एवं डुमन साहू तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया।फिलहाल जिला अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है। जहर सेवन के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

युवक से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि लड़की बहुत कम उम्र की है और बार-बार शादी के लिए दबाव डालती थी... हालांकि दोनों एक ही जाति और समाज के हैं, फिर भी वह शादी के लिए रुकने के लिए बोलता था। मजबूरी में गांव से भाग कर निकले और रायपुर आर्य समाज में शादी की... उसके बाद मंगलवार की सुबह खपरी के पास कीटनाशक का सेवन कर लिया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ