भूपेंद्र साहू
धमतरी। ग्राम बिरेतरा में 29 जनवरी गुरुवार को ग्रामीण समाज एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आवश्यक बैठक रखी गई।जिसमें प्रत्येक घर से एक महिला व एक पुरुष की सहभागिता रही।
बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम को नशा एवं जुआ मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया। निर्णय अनुसार ग्राम बिरेतरा में गुटखा, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गांजा एवं अन्य सभी नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री, रखना एवं सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा... साथ ही शराब की बिक्री एवं किसी भी स्थान (चौक-चौराहा, मंदिर परिसर, स्कूल, गार्डन, जिम, श्मशान घाट आदि) पर शराब पीना सख्त मना किया गया है...इसके अलावा ग्राम सीमा में किसी भी प्रकार का जुआ खेलना भी प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी एवं सामाजिक कार्रवाई की जाएगी... बताया गया कि गांव में यदि शराब बिक्री करते पाया गया तो 10 से 50 हजार तक का जुर्माना का प्रावधान रखा गया है और पीते पाए जाने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा..बीड़ी सिगरेट बिक्री संबंध में जिनके पास स्टॉक है उन्होंने अभी खत्म होने तक की मोहलत मांगी है। दोबारा वह खरीद कर नहीं लाएंगे निश्चित रूप से इस निर्णय से गांव में खुशहाली आएगी।




0 टिप्पणियाँ