NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

कुरूद में हॉकर से लूट का पर्दाफाश, 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार

 


सुबह-सुबह हॉकर को निशाना बनाने वाले लुटेरे गिरफ्तार, कुरूद पुलिस को मिली सफलता

धमतरी।प्रार्थी अनमोल साहू 19 वर्ष,निवासी ग्राम गाड़ाडीह, थाना कुरूद ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 21जनवरी को प्रातः लगभग 05:30 बजे, ऐडवेंचर स्कूल कुरूद के पास परीक्षा का पेपर ले जाते समय तीन अज्ञात व्यक्तियों ने, जिनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे, उसका रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी एवं डंडे से मारपीट कर उसके पास से एक मोबाइल फोन कीमती लगभग 15,000 तथा 2,000 नगद जबरन लूट लिए।लूट के दौरान प्रार्थी द्वारा संघर्ष करने पर दो आरोपियों के चेहरे से कपड़ा हट गया, जिनमें से एक की पहचान गौरव यादव उर्फ बंठा निवासी कुरूद के रूप में हुई, जबकि तीसरे आरोपी का चेहरा ढंका होने से पहचान नहीं हो सकी। उक्त घटना के संबंध में थाना कुरूद में धारा 126(2), 309(4) बीएनएस. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।


थाना कुरूद पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी गौरव यादव उर्फ बंठा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों जीत भारती निवासी चरमुडिया एवं लीला राम ध्रुव निवासी गोडपारा कुरूद को चिन्हित कर थाना लाया गया।पूछताछ एवं मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपियों के कब्जे से  मोटरसाइकिल क्र० CG 05 AS 9336 मोबाइल फोन, 1,500 रूपये नगद राशि को विधिवत जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।
तीनों आरोपियों गौरव उर्फ बंठा यादव पिता त्रिभुवन यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी इंदिरा नगर, कुरूद, जीत भारती पिता गोपीचंद भारती, उम्र 21 वर्ष, निवासी सतनामी पारा, चरमुडिया और लीला राम ध्रुव पिता स्व० संतोष ध्रुव, उम्र 24 वर्ष, निवासी गोडपारा कुरूद,थाना कुरूद, जिला धमतरी को धारा 126(2), 309(4) बीएनएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


*गिरफ्तार तीनों आरोपियों का संक्षिप्त आपराधिक विवरण* 

*(01)* बंठा उर्फ गौरव यादव
पिता -  त्रिभुवन यादव | उम्र - 20 वर्ष
निवासी - कुरूद
उक्त आरोपी का थाना कुरूद में लंबा एवं गंभीर आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपी के विरुद्ध लूट, चोरी, गृहभेदन, मारपीट, आपराधिक धमकी एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 12 से अधिक अपराध विभिन्न वर्षों में पंजीबद्ध हैं। इसके अतिरिक्त आरोपी के विरुद्ध बीएनएसएस के तहत इस्तगाश कार्यवाही भी की गई है।
*(02)* लीला राम ध्रुव
पिता -  संतोष ध्रुव
उम्र - 24 वर्ष
निवासी -  गोडपारा, कुरूद, थाना- कुरूद
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में मारपीट एवं आपराधिक धमकी से संबंधित एक पूर्व प्रकरण पंजीबद्ध है।
*(03)* जीत भारती
पिता - गोपीचंद भारती | उम्र - 21 वर्ष
निवासी - चरमुडिया
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में बीएनएस के तहत गंभीर प्रकृति का अपराध पंजीबद्ध है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ