NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

गंगरेल डैम में फेंकी गई युवक की 5 दिन बाद मिली लाश, पुलिस करेगी जल्द खुलासा

 


धमतरी।कांकेर जिले के देवीनवागांव में मेला के दिन दो गुटों में हुए विवाद के बाद एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया गया और उसे गंगरेल डैम के डुबान वाले इलाके में फेंक दिया गया था।घटना के 5 दिन बाद शनिवार को पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है, जिनकी निशानदेही में युवक का शव 5 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया गया है। 


ज्ञात हो कि देवी नवागांव का मेला रविवार 18 जनवरी को था इसी दिन नरहरपुर क्षेत्र के बिरनपुर के कुछ युवकों का विवाद झुला झूलने को लेकर देवी नवागांव के युवकों से हुआ था, जिसके बाद बिरनपुर के युवक वापस गांव लौटे और अपने साथी महरगंज शोरी को लेकर मामला सुलझाने पहुंचे थे इसी दौरान विवाद ने उग्र रूप ले लिया और महरगंज शोरी को युवकों ने पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और इसके बाद उसके शरीर में पत्थर बांधकर उसे नाव बिठाकर गंगरेल डैम के डुबान क्षेत्र में फेंक दिए थे। युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने हल्बा चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी और युवक की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की मांग की थी।

 जांच के दौरान पुलिस को युवक की बाइक लावारिस हालत में पड़ी मिली थी। पुलिस ने मारपीट विवाद से जुड़े गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर  कड़ाई से पूछताछ की तो युवक को डैम में फेंके जाने की बात सामने आई थी ,जिसके बाद बीते 5 दिनों से पुलिस और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी थी, शनिवार दोपहर युवक का शव गंगरेल डैम से बरामद किया गया है।अधिकारियों ने बताया कि शव बरामद किया जा चुका है, पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है और पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ