धमतरी में महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष,कलेक्टर, एसपी रहे उपस्थित
धमतरी। धमतरी में बहुप्रतिक्षित सायबर थाना का बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअल शुभारंभ किया। इस दौरान धमतरी सहित कुल 8 जिलों का वर्चुअल शुभारंभ हुआ।गृहमंत्री विजय शर्मा, चीफ सेक्रेटरी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
धमतरी में अर्जुनी थाना के पीछे सायबर थाना का निर्माण किया गया है।बुधवार को शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, एसपी सूरज सिंह परिहार,महापौर रामू रोहरा,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधिवत रिबन काट कर थाने का शुभारंभ किया गया।महापौर रामू रोहरा ने कहा कि यह बड़ी सौगात है. सायबर थाने में अलग बल, अलग टीम एसपी दें ताकि बेहतर तरीके से कार्य हो सके। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि यह जिला पुलिस व जिलेवासियो क़े लिए नया आयाम है नये नये तरीकों से अपराध हो रहे हैँ इसलिए इन्हे रोकने नये नये तरीके भी खोजे जा रहे है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि यह जिले क़े लिए बड़ी उपलब्धि है। सायबर क्राइम तेजी से बढ़ा है सायबर थाने से सायबर अपराधों मे कमी आएगी। नए थाने क़े लिए एसपी एवं जिले वासियों को बधाई दी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि बुधवार को विधिवत साइबर थाना का शुभारंभ हो गया है। इसके लिए स्टाफ भी तय कर दिया गया है। अभी नई रिपोर्ट के आने के साथ-साथ पुराने जो पेंडिंग मामले हैं उन पर भी विवेचना शुरू की जाएगी। निश्चित रूप से इसमें साइबर क्राइम के साथ अन्य क्राइम के खुलासों में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर महिलाओं को भी इस टीम में शामिल किया जा सकता है।
इस दौरान एएसपी शैलेन्द्र पाण्डेय, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा,कोतवाली प्रभारी राजेश मरई सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।ज्ञात हो कि बढ़ते सायबर अपराधों मे कमी लाने क़े लिए जिला पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी मे जिले मे सायबर थाना खुलना बड़ी सौगात से कम नहीं है। इससे निश्चित रूप से सायबर अपराधों मे कमी आने की सम्भावना है साथ ही अपराधों क़े निराकरण मे भी सायबर टीम को और मदद मिलेगी।
प्रदीप सिंह बने पहले सायबर थाना प्रभारी
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने सायबर थाना टीम की घोषणा भी कर दी। जिसमें प्रभारी एएसआई प्रदीप सिंह को बनाया गया है। उनकी टीम में प्रधान आरक्षक सौरभ पटेल, आरक्षक मोहम्मद जुनैद, युवराज ठाकुर, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, हरिशंकर सिन्हा, कमल जोशी, देवेन्द्र साहू, योगेश ध्रुव, दीपक साहू और विकास द्विवेदी शामिल हैं।



0 टिप्पणियाँ